सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमे बताया जा रहा है कि खुश्बू पाठक नाम की महिला हैं वह 24 बच्चों की मां हैं। तहकीकात समाचार के कई पाठकों और श्रोताओं ने इस वीडियो की हकीकत जानने के लिए वीडियो को हमे व्हाट्सएप किया तो इस वीडियो की सच्चाई जानने के लिए हमारी टीम ने यूपी के कई जिलों के स्थानीय पत्रकारों से संपर्क किया ।
इस खोजबीन के बीच हमे पता चला कि यह महिला उत्तर प्रदेश में अंबेडकर नगर जनपद के रामनगर गांव की रहने वाली हैं । उनके पति का नाम सच्चिदानंद पाठक है और उनके दो बच्चे अनमोल और आराध्या हैं। उनके पति ड्राइवर हैं और खुशबू ने यह वीडियो मनोरंजन के उद्देश्य से बनाया था।
निष्कर्ष- 24 बच्चों की मां कहे जाने वाली वायरल वीडियो के पड़ताल में पता चला है कि वीडियो मनोरंजन के उद्देश्य से बनाया गया है और उसकी कहानी पूरी तरह से काल्पनिक है , वायरल वीडियो में 24 बच्चों की मां कहे जाने वाली महिला का नाम खुश्बू पाठक है उनके दो बच्चे अनमोल और आराध्या हैं।
सौरभ वीपी वर्मा
संपादक तहकीकात समाचार