बस्ती- अपना दल के पूर्व जिलाध्यक्ष विवेक पटेल एवं महासचिव महिपाल पटेल माही ने संगठन के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया । उसके बाद दोनों नेताओं ने लोक दल की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की।
लखनऊ स्थिति पार्टी कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष की रामाशीष राय एवं प्रदेश महासचिव अरुणेंद्र पटेल ने महिपाल पटेल और विवेक पटेल को सदस्यता ग्रहण कराया।
लोक दल में शामिल हुए महिलपाल पटेल ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री ,किसान नेता चौधरी चरण सिंह और जयंत चौधरी की विचारधारा से प्रभावित होकर अपने साथियों के साथ वह पार्टी में शामिल हुए हैं ,विवेक पटेल ने कहा कि जनपद में पार्टी को मजबूत करने के लिए कार्य किया जाएगा।