बस्ती -जनपद में स्वास्थ्य सुविधाओं से लैश आर्यन हॉस्पिटल एन्ड सर्जिकल सेंटर का शुभारंभ हो गया है। जिसमें लेजर एवं लैप्रोस्कोप विधि द्वारा बिना किसी चीर फाड़ के अनुभवी डॉक्टरों द्वारा इलाज किया जा रहा है यह बात अस्पताल के मैनेजिंग डायरेक्टर मंगेश चौधरी ने बताया ।
उन्होंने कहा कि अस्पताल में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा को उपलब्ध कराने के लिए डॉक्टर केएन गुप्ता फेफड़ा एवं उदर रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर सबीना खातून( स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ) डॉo राघवेंद्र (फिजिशियन) डॉo शैलेंद्र कुमार (जनरल एवं लैप्रोस्कोपिक सर्जन एवं डॉ रमेश चन्द्र (न्यूरो फिजिशियन की तैनाती है । न्यूरो फिजिशियन डॉo रमेश चन्द्र प्रत्येक रविवार को 10 बजे से 4 बजे तक अस्पताल में बैठेंगे इसके अलावा सभी डॉक्टर हर दिवस में उपस्थित रहेंगे ।