सौरभ वीपी वर्मा
2024 लोकसभा चुनाव का परिणाम क्या होगा यह तो 4 जून को पता चलेगा लेकिन इस चुनाव में राहुल गांधी ने सोने की तरह तप कर अपने आप को निखारने की पूरी कोशिश किया है , राहुल गांधी ने चुनावी जनसभा से लेकर मीडिया तक बहुत ही नपे तुले भाषा में अपना जवाब दिया है जिससे जनता के बीच राहुल गांधी का जुड़ाव बढ़ा है। कांग्रेस भी इस लोकसभा चुनाव में पूरी तरह से दमखम लगाकर चुनावी मैदान में जुटी रही और 10 साल से सत्ता में बनी रही एनडीए सरकार की योजनाओं के बदले गांव ,गरीब ,किसान ,छात्र एवं बेरोजगार युवाओं को ध्यान में रखकर अपने एजेंडे को तैयार कर मतदाताओं से जुड़ने का भरसक प्रयास किया है । खैर अभी तो अंतिम चरण का मतदान बाकी है उसके बाद रुझानों और परिणामों का इंतजार खत्म होने के बाद ही देखा जाएगा कि राहुल गांधी देश की जनता के बीच कहां खड़े हैं ।
बता दें कि देश में हो रहे 7 चरणों के चुनाव में 6 चरण का मतदान सम्पन्न हो गया है अंतिम चरण का मतदान 1 जून को होगा एवं 4 जून को देश भर की सभी सीटों का परिणाम एक साथ आएगा।