पहले चरण में देश भर में कल होगा मतदान , यूपी के आठ सीटों पर सुरक्षा के विशेष ध्यान - तहक़ीकात समाचार

ब्रेकिंग न्यूज़

Post Top Ad

Responsive Ads Here

गुरुवार, 18 अप्रैल 2024

पहले चरण में देश भर में कल होगा मतदान , यूपी के आठ सीटों पर सुरक्षा के विशेष ध्यान

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पहले चरण की 8 लोकसभा सीटों पर कल मतदान होगा. इसके लिए 7689 मतदान केंद्र और 14849 मत देय स्थल बनाए गए हैं. पहले चरण के मतदान के लिए 60 कंपनी पीएसी, 220 कंपनी केंद्रीय अर्धसैनिक बल, 6018 इंस्पेक्टर, 35750 कांस्टेबल, 24992 होमगार्ड की तैनाती की गई है. पीलीभीत इंटरनेशनल बॉर्डर पर विशेष नजर रखी जाएगी. वहां 11 बैरियर लगाए गए हैं. इसी तरह इंटरस्टेट बॉर्डर पर 18 बैरियर लगाकर चेकिंग की जाएगी.
निर्वाचन आयोग ने मतदान के दिन मतदान केंद्रों के अंदर मोबाइल फोन, स्मार्ट फोन, वायरलेस सेट आदि ले जाने पर रोक लगा दी है. पीठासीन अधिकारी अपने फोन साइलेंट मोड में ले जा सकेंगे और जरूरत पड़ने व आपात स्थिति में केवल सेक्टर अधिकारियों, रिटर्निंग अधिकारियों और पर्यवेक्षकों के साथ बातचीत के लिए उपयोग कर सकेंगे.

यूपी में लोकसभा चुनाव में पहले चरण में कैराना, नगीना, पीलीभीत, सहारनपुर, मुजफ्फर नगर, बिजनौर, रामपुर, मुरादाबाद में वोट डाले जाएंगे. प्रथम चरण की इन सभी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 80 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इसमें 73 पुरुष और 7 महिला हैं

बता दें कि देश भर में पहले चरण में अरुणाचल प्रदेश (2 सीटें), असम (5), बिहार (4), छत्तीसगढ़ (1), मध्य प्रदेश (6), महाराष्ट्र (5), मणिपुर (2), मेघालय ( 2), मिजोरम (1), नागालैंड (1), राजस्थान (12), सिक्किम (1), तमिलनाडु (39), त्रिपुरा (1), उत्तर प्रदेश (8), उत्तराखंड (5), पश्चिम बंगाल (3) , अंडमान और निकोबार (1), जम्मू और कश्मीर (1), लक्षद्वीप (1) और पुडुचेरी की 1 सीट पर मतदान होगा परिणम 4 जून को एक साथ आएगा ।

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages