बस्ती- विकसित भारत संकल्प यात्रा वैन का भानपुर में आगमन ,योजनाओं की दी गई जानकारी

बस्ती- आज विकसित भारत संकल्प यात्रा वैन का आगमन नगर पंचायत भानपुर में हुआ , जिसमें विकसित भारत प्रकल्प यात्रा में उप जिलाधिकारी सत्रुधन पाठक ने मुख्य अतिथि की भूमिका निभायी। कार्यक्रम में मेरी कहानी मेरी जुबानी कार्यक्रम के तहत नगर पंचायत निवासी अबरुनिशा, पश्शुराम, श्यामा देवी , आदि ने सरकार की योजनाओं से मिले लाभ के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया । 
मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी ने लाभार्थियों को बताया की उनके जीवन में किस प्रकार से पी०एम० योजना से प्राप्त ऋण से परिवर्तन आया एवं पीएम आवास के लाभ को साझा किया

 कार्यक्रम के शपथ कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी व अधिशासी अधिकारी ऋचा सिंह ने कहा कि 2047 तक भारत को विकसित भारत बनाये जाने हेतु संकल्प लिया गया है। कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी जैसे पीएम स्वानिधि, पी०एम० आवास योजना , उज्ज्वला योजना, आयुष्मान कार्ड धारक,  एवं  सम्मान निधि के लाभार्थी प्रतिभाग किये। 

उक्त आयोजन में नगर विकास विभाग द्वारा संचालित योजना, का स्टाल लगाया गया, डूडा, स्वास्थय विभाग ,बिजली विभाग, कृषि विभाग द्वारा भी स्टाल लगाये गये। जिसक लाभ लोगो द्वारा लिया गया ।

कार्यक्रम में अधिशासी अधिकारी ऋचा सिंह द्वारा लोगो को संचालित योजनाओ के बारे में अवगत कराया गया। SDM शत्रुधन पाठक, अविनाश मिश्रा ,रफीक अहमद, नितीश, वीरेन्द्र, रंजीत, उमेश, एवं कार्यक्रम के नोडल अधिकारी राज मंगल चौधरी  उपास्थिति रहे।
और नया पुराने