बस्ती-बेकाबू कार ने दो को रौंदा दोनों की मौत ,दहेज में मिली कार को दूल्हा कर रहा था ड्राइव - तहक़ीकात समाचार

ब्रेकिंग न्यूज़

Post Top Ad

Responsive Ads Here

सोमवार, 11 दिसंबर 2023

बस्ती-बेकाबू कार ने दो को रौंदा दोनों की मौत ,दहेज में मिली कार को दूल्हा कर रहा था ड्राइव

बस्ती- उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद के परशुरामपुर थाना क्षेत्र में एक बेकाबू कार ने दो लोगों को रौंद दिया जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कार सवार सुरक्षित बच गये। मिली जानकारी के अनुसार गोंडा जिले के उदई गांव से शनिवार को सूरज की बारात गोरखपुर गई हुई थी। रविवार को उधर से लौटते समय शादी में मिली कार खुद सूरज चलाते हुए आ रहा था।
कार अभी केशवपुर गांव के पास पहुंची ही थी, कि ठेले पर टेंट का सामान लादकर किनारे खड़े घुरहू पुत्र छोटेलाल व लाल बहादुर पुत्र केशव प्रसाद को रौंदते हुए आंगनबाड़ी केंद्र की दीवार से जाकर टकरा गई। सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी घघौवा सर्वेश कुमार ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को श्रीराम चिकित्सालय अयोध्या पहुंचाया। जहां दोनों घायलों को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।

वहीं कार में सवार अन्य 4 लोगों को दूसरे वाहन से भेजा गया।मृतक लाल बहादुर के मां की शनिवार को तेरहवीं थी। वह 4 भाइयों में सबसे छोटा था। शनिवार को तेरहवीं के लिए टेंट हाउस से सामान आया था। रविवार को वह सामान पहुंचाने जा रहा था। लोगों ने बताया कि दोनों सड़क पार करने के लिए खड़े थे। दूर से कार आते देख वे रुक गए। तभी बस्ती की तरफ से आ रही कार ने उन्हें चपेट में ले लिया। चौकी इंचार्ज घधौवा सर्वेश चौधरी ने बताया कि वाहन को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही की जा

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages