बस्ती-गन्ना आयुक्त से मिलकर मुंडेरवा चीनी मिल की पेराई प्रारम्भ कराए जाने की हुई मांग - तहक़ीकात समाचार

ब्रेकिंग न्यूज़

Post Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 5 दिसंबर 2023

बस्ती-गन्ना आयुक्त से मिलकर मुंडेरवा चीनी मिल की पेराई प्रारम्भ कराए जाने की हुई मांग

 बस्ती - जनपद के मुण्डेरवा चीनी मिल में पेराई शुरू न होने के कारण किसानों को हो रही समस्या को लेकर सदस्य राज्य सलाहकार समिति उ०प्र० भारतीय खाद्य निगम , लवकुश पटेल ने गन्ना आयुक्त पी.एन सिंह मुलाकात की एवं मिल को अतिशीघ्र चालू करने की मांग की  , गन्ना आयुक्त ने आश्वासन दिया कि इस सप्ताह मिल स्टार्ट हो जाएगा ।
गन्ना आयुक्त को पत्र देते हुए लवकुश पटेल ने बताया कि समय से मिल न चलने के कारण गन्ना किसानों को काफी संकटों का सामना करना पड़ रहा है। किसान अपना गन्ना औने पौने दामों में क्रेसर पर तौलने पर मजबूर है ,जिसकी वजह से किसानों का मानना है कि प्रदेश सरकार गन्ना किसानों के प्रति संवेदनशील नहीं है। मुण्डेरवा चीनी मिल जब शुरू हुई तो उम्मीदें जगी थी किन्तु अब यह मिल कुप्रबन्धन का शिकार हो गई है। सरकार गन्ना विकास पर करोड़ो रूपया खर्च कर रही है किन्तु गन्ना किसानों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। यही हश्र रहा तो मुण्डेरवा चीनी मिल घाटे में चली जायेगी एवं सरकार के प्रति किसानों का आक्रोश बरकरार रहेगा । लवकुश पटेल ने किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए चीनी मिल को चालू करने की मांग की है।

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages