उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आज भारी बारिश के साथ ही बिजली गिरने का पूर्वानुमान - तहक़ीकात समाचार

ब्रेकिंग न्यूज़

Post Top Ad

Responsive Ads Here

शनिवार, 9 सितंबर 2023

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आज भारी बारिश के साथ ही बिजली गिरने का पूर्वानुमान

उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से प्रदेशवासी जहां तेज गर्मी झेल रहे थे, वहीं, पिछले दो दिन से सभी जिलों में मौसम ने करवट बदल ली है और पूरे प्रदेश में बारिश हो रही है.वहीं आज भी (शनिवार को) लखनऊ मौसम केंद्र की ओर से भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. जिन जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान है उनमें बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और उसके आस-पास के इलाकों में भारी बारिश के साथ ही बिजली गिरने का पूर्वानुमान है.
                    फोटो-©तहकीकात समाचार
राजधानी लखनऊ में आज यानी शनिवार तड़के तीन बजे से लगातार बारिश हो रही है. तेज हवाएं चल रही हैं. लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि लखनऊ में शुक्रवार को 8.5 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है. सबसे ज्यादा बारिश शाहजहांपुर में हुई है, जहां पर 50 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई. इसके अलावा, कानपुर नगर, कानपुर देहात, लखीमपुर खीरी, वाराणसी, बहराइच, सुल्तानपुर, फुरसतगंज, गाजीपुर, बस्ती, झांसी, उरई, हमीरपुर, बरेली के अलावा अलीगढ़ और बुलंदशहर में भी 5 मिलीमीटर (एमएम) से लेकर 21 एमएम के बीच बारिश रिकॉर्ड की गई है.

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages