लखनऊ - मंगलवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय, लखनऊ में उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय की उपस्थिति में प्रमुख सामाजिक व राजनैतिक कार्यकर्ता स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं प्रथम प्रधानमंत्री पं० जवाहर लाल नेहरू के साथी मौलाना अब्दुल कय्यूम रहमानी के पुत्र बदरे आलम कांग्रेस में शामिल हो गए।मूलरूप से सिद्धार्थनगर जनपद के निवासी मौलाना अब्दुल कय्यूम रहमानी फाउण्डेशन के अध्यक्ष बदरे आलम अपने सामाजिक कार्यों की वजह से देश भर में जाने जाते हैं
बदरे आलम ने इस फाउण्डेशन के अन्तर्गत दिल्ली, मुम्बई, लखनऊ, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर बस्ती सहित पूर्वांचल में राष्ट्रीय महत्व के अनेक कार्यक्रम आयोजित करवायें। इन कार्यक्रमों में देश की प्रमुख हस्तियों जैसे सर्व कुलदीप नैयर, प्रभाष जोशी, प्रो० रामपुनियानी, अशोक वानखेड़े, आनन्द वर्धन सिंह, डॉ० राकेश पाठक, प्रो० रविकान्त, संदीप पाण्डेय, रामगोविन्द चौधरी, अतुल कुमार अंजान शीतल पी० सिंह, कुतुबुल्लाह, इन्द्रेश कुमार शुक्ल आदि लोग शामिल हो चुके हैं।
इस अवसर पर अजय राय, अध्यक्ष, उ०प्र० कांग्रेस कमेटी ने कहा कि बदरे आलम और उनके साथियों का कांग्रेस पार्टी में शामिल होने से सिद्धार्थनगर में ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस मजबूत होगी उन्होंने कहा कि यह समय है कि गांधी-नेहरू की विचारधारा को जनता में पहुंचाया जाय और देश को चन्द उद्योगपतियों के चंगुल से मुक्त कराया जाय और देश में सामाजिक सौहार्द के लिये श्री राहुल गांधी के मोहब्बत के पैगाम को घर-घर तक पहुंचाया जाय, डा० मसूद अहमद पूर्व मंत्री ने कहा कि 2024 में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है बदरे आलम ने अपने सम्बोधन में कहा कि मैं कांग्रेस की विचारधारा एवं मल्लिका अर्जुन खड़गे जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष, कांग्रेस पार्टी, राहुल गांधी एवं प्रियंका गांधी के कुशल नेतृत्व से प्रभावित होकर कांग्रेस पार्टी में शामिल हो रहा हूँ। वर्तमान में जिस प्रकार दक्षिण पंथी विचारधारा के लोगों ने देश पर कब्जा कर रखा है। वह देश के लिये घातक साबित हो रहा है। देश में लोकतंत्र संविधान, सामाजिक सद्भाव, संवैधानिक संस्थाओं एवं सार्वजनिक उपक्रमों को कुचक्र रचकर बर्बाद किया जा रहा है। इस बर्बादी से देश को कांग्रेस पार्टी ही बचा सकती है । इन्हीं परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए मैं कांग्रेस पार्टी में शामिल हुआ हूँ। मैं अपनी समस्त ऊर्जा के साथ पार्टी हित में कार्य करूंगा। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष कांग्रेस पार्टी सिद्धार्थनगर काजी सुहेल अहमद, पूर्व जिलाध्यक्ष कांग्रेस पार्टी, ठाकुर प्रसाद तिवारी, कैलाश बाजपेयी, इं० लक्ष्मी प्रसाद यादव जि0अ0 पिछड़ा वर्ग एवं पी०सी० सदस्य, रियाज मनिहार, जिला कोषाध्यक्ष अर्जुन कनौजिया, आसिफ रिज़वी, अरशद खुर्शीद, सुरेन्द्र सिंह चौधरी पूर्व जिलाध्यक्ष पीस पार्टी सिद्धार्थनगर जहीर आलम, अकील अहमद मुन्नू, इश्तियाक चौधरी सहित प्रमुख लोग उपस्थित रहे ।