यूपी सरकार ने देर रात प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले किए. विशेष सचिव कृषि उत्पादन आय़ुक्त शाखा व संयुक्त प्रबंध निदेशक जल निगम राजेश कुमार पांडेय को जालौन का नया डीएम बनाया है. वहीं गोरखपुर मेंं अपर आयुक्त एवं संभागीय खाद्य नियंंत्रक अनुज मलिक को संभागीय खाद्य नियंत्रक के पद पर तैनाती देते हुए गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण में विशेष कार्याधिकारी की जिम्मेदारी भी दी गई है. बस्ती के सीडीओ राजेश कुमार प्रजापति को कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा में विशेष सचिव बनाया गया है. वाराणसी में ज्वाइंड मजिस्ट्रेट जयदेव सीएस को बस्ती की नया सीडीओ बनाया गया है. गोरखपुर में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नेहा बंधु को मैनपुरी का सीडीओ बनाया गया है. मुख्य सचिव के स्टाफ अफसर दिव्य प्रकाश गिरि को विशेष सचिव आबकारी बनाया गया है. विशेष सचिव आबकारी उदय भानु त्रिपाठी को विशेष सचिव आवास एवं शहरी नियोजन की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं बरेली में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रत्युष पांडेय को देवरिया का सीडीओ बनाया गया है.
सीडीओ राजेश कुमार प्रजापति का तबादला , जयदेव सीएस बनाये गए बस्ती के नए मुख्य विकास अधिकारी
तहकीकात समाचार ,नैतिकता, प्रमाणिकता, निष्पक्षता
0
Tags
उत्तर प्रदेश