बस्ती- बस्ती की जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन का तबादला होने के बाद आज जनपद से उनका विदाई समारोह आयोजित किया गया उसके बाद लोगों से मिले प्यार और सम्मान के बीच अपनी नई तैनाती वाली जिले मिर्जापुर चली गईं ।सामाजिक कार्यकर्ता चौधरी बृजेश पटेल के नेतृत्व में आज सुबह जिलाधिकारी आवास से प्रियंका निरंजन को विदा किया गया इस अवसर पर पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष महिपाल पटेल , विनय चौधरी ,दिवाकर ,अजय ,राहुल ,सर्वेश पटेल समेत सैकड़ो लोग मौजूद थे।
बता दें कि उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में तैनात रही निवर्तमान आईएएस अधिकारी प्रियंका निरंजन का ट्रांसफर पिछले शुक्रवार को मिर्जापुर कर दिया गया था. हालांकि, मिर्जापुर जाने के बाद दो दिन के लिए उन्होंने बस्ती का कार्यभार भी संभाला. दरअसल, ट्रांसफर का आदेश जारी होते ही बस्ती की डीएम प्रियंका निरंजन मिर्जापुर पहुंची और वहां जॉइन कर लिया. इसके बाद आदेश के मुताबिक, वो दो दिन के लिए वापस बस्ती जिले में प्रशासनिक काम देखने आ गईं. उन्हें दोबारा बस्ती के डीएम के रूप में देखकर अलग-अलग तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं. हालांकि, उनका दोबारा बस्ती आना और दो दिन के लिए डीएम का कामकाज देखना एक साधारण प्रक्रिया का हिस्सा था. जिसे शासन द्वारा अनुमति मिलने के बाद राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के कार्यक्रम को संपन्न करवाने के लिए भेजा गया था । बता दें कि इसके पहले जिलाधिकारी कार्यालय से प्रियंका निरंजन को बस्ती के लोगों ने विदा किया था।