बस्ती-फिर जानलेवा बना चौराघाट टिनिच मार्ग ,अति शीघ्र मरम्मत की आवश्यकता - तहक़ीकात समाचार

ब्रेकिंग न्यूज़

Post Top Ad

Responsive Ads Here

रविवार, 2 जुलाई 2023

बस्ती-फिर जानलेवा बना चौराघाट टिनिच मार्ग ,अति शीघ्र मरम्मत की आवश्यकता

विश्वपति वर्मा (सौरभ)

बस्ती जनपद के सल्टौआ विकास खण्ड के कुशाहवा टिनिच मार्ग पर अभी हाल ही में एप्रोच धंस गया था जिसकी वजह से सड़क जानलेवा बन चुकी थी , बाद में विभाग द्वारा सड़क की मरम्मत की गई।
अब एक बार फिर यह मार्ग जानलेवा बन चुका है जहां बारिश की वजह से सड़क के आधे भाग का हिस्सा कट कर बह गया वहीं सड़क के जिस भाग का ऊपरी परत बचा हुआ है उसके नीचे का हिस्सा भी बारिश के पानी की चपेट में आकर बह गया जिसकी वजह से सड़क जानलेवा बन चुका है।
इस सड़क के मरम्मत का कार्य अति शीघ्र जरूरत है अन्यथा अनजाने में किसी यात्री के साथ बड़ी घटना घट सकती है।

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages