बस्ती- अपना दल एस के नवनियुक्त प्रदेश महासचिव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य राम सिंह पटेल के प्रथम जनपद आगमन पर बुधवार को बभनान कस्बे में जिलाध्यक्ष राजमाणि पटेल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं में जोरदार स्वागत व अभिनंदन किया। श्री पटेल कार्यकर्ताओं के साथ पैदल नगर भ्रमण कर स्थानीय लोगों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए पार्टी कार्यालय पहुंचकर कार्यकतीओं के साथ बैठक किया।
बैठक को सम्बोधित करते हुए राम सिंह पटेल ने कहा कि कार्यकर्ताओं के सहयोग से पार्टी नेतृत्व ने मुझ पर विश्वास व्यक्त करते हुए जो जिम्मेदारी सौंपी है, उस पर खरा उतरने के लिए दिन रात मेहनत करुंगा। शोषित,वंचित समाज को उनका हक अधिक दिलाने के लिए दल के संस्थापक डॉ. सोने लाल पटेल ने जो सपना देखा था उसे कार्यकर्ताओं के सहयोग से पूरा किया जायेगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राजमणि पटेल एवं संचालन जिला उपाध्यक्ष इन्द्रजीत प्रजापति ने किया।
इस अवसर पर राम नयन पटेल, अभिमन्यु पटेल,राम कुमार पटेल, दिनेश सोनी, चिन्ता राम वर्मा, खुशी राम वर्मा, चन्द्रशेखर चौधरी, हित काली सिंह,संजय चौधरी, लड्डन खान,मनीष श्रीवास्तव, संत राम पटेल, श्रवण कन्नौजिया, निसार अहमद, भागीरथी पटेल, रमेश चंद्र गिरि,शिव कुमार चौधरी,नीरज पटेल, रवीन्द्र पटेल,राम जीत पटेल, प्रमोद कुमार पाल,विजय वर्मा,कमलेश पटेल,देव पटेल,नंद लाल वर्मा, सुभाष चन्द्र वर्मा, आशाराम वर्मा आदि मौजूद रहे।