बस्ती-कहीं मौत का कारण न बन जाये चौराघाट एप्रोच का कटान
सौरभ वीपी वर्मा
बस्ती- जनपद के भानपुर तहसील क्षेत्र के करीमनगर टिनिच मार्ग पर चौराघाट के निकट पुल से उतरते ही मिट्टी और गिट्टी के भारी कटान के चलते कई बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं जिसकी वजह से यहां दुर्घटना की संभावना ज्यादा बढ़ गई है ।बता दें कि इस मार्ग से सैकड़ो छोटी बड़ी गाड़ियों के साथ हजारों की संख्या में लोग यात्रा करते हैं लेकिन पुल के उत्तरी छोर पर मिट्टी का कटान होने से सड़क के नीचे भी गड्ढा हो चुका है जो अनजान लोगों के लिए मौत का कारण बन सकता है ।
ऐसी स्थिति में यदि इस सड़क से किसी बड़ी गाड़ी का आवागमन होता है तो बीच सड़क के नीचे हुए कटान की वजह से सड़क धंस सकता है और आवागमन बाधित हो सकता है ।
लेबल: उत्तर प्रदेश
<< मुख्यपृष्ठ