बस्ती-अपना दल एस ने रविवार को ग्राम पंचायत सरनागी में विधानसभा अध्यक्ष राजमणि पटेल की अध्यक्षता में चौपाल लगाकर बूथ कमेटी के गठन पर चर्चा किया।
चौपाल को संबोधित करते हुए युवा मंच के राष्ट्रीय सचिव अभिमन्यु पटेल ने कहा कि देश एवं प्रदेश की सत्ता में मजबूत भागेदारी के लिए प्रत्येक बूथ को हर दशा में मजबूत करना होगा। इसके लिए एक बूथ दस यूथ का लक्ष्य भी कार्यकर्ताओं को दिया।
शिक्षक मंच के प्रदेश अध्यक्ष राम सिंह पटेल ने कहा कि कार्यकर्ताओं की बदौलत ही आज अपना दल प्रदेश की तीसरी बड़ी पार्टी है। विधानसभा में संख्या के लिहाज से भाजपा एवं सपा के बाद अपना दल का ही नंबर है।
कार्यक्रम का संचालन जिला सचिव प्रमोद कुमार पाल ने किया।इस अवसर पर राम गोपाल सिंह, हितकारी सिंह,राज कुमार वर्मा,विजय वर्मा, संतराम पटेल सईद खान,सत्यराम पटेल,राधेश्याम वर्मा,राम नयन चौधरी,अजीत वर्मा,नीरज कचेर,शिव सहाय,राम बहाल, राम जीत पटेल,संजय चौधरी आदि मौजूद रहे।