बस्ती - सल्टौआ विकास खंड के ग्राम पंचायत आमा द्वितीय में सफाई कर्मचारियों द्वारा गांव के सार्वजनिक स्थानों की सफाई कार्य न किये जाने की शिकायत खंड विकास अधिकारी सल्टौआ सुशील कुमार पाण्डेय से की गई ।
गांव में फैली गंदगी की समस्या पर शिकायत करते हुए अमित सिंह ने बताया कि आमा द्वितीय के राजस्व गांव आमा में काफी दिनों से नाली की सफाई नही हुई है ,इसके अलावा गांव के सार्वजनिक स्थानों एवं विद्यालय में वर्षों से सफाई नही हुई है जिससे गांव में संक्रमण आदि बीमारी फैलने के साथ गंदगियों का अंबार जमा हुआ है ।
खंड विकास अधिकारी सुशील कुमार पाण्डेय ने गांव में साफ सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करवाने के लिए एडीओ पंचायत को निर्देशित किया है