Gautam Adani Net Worth: अडानी ग्रुप के मालिक और भारत के दिग्गज कारोबारी गौतम अडानी (Gautam Adani) की संपत्ति में लगातार गिरावट देखी जा रही है. ऐसे में दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स बनने के बाद अडानी अब ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) में 21वें स्थान पर खिसक गए हैं. पिछले दो हफ्तों से गौतम अडानी की कंपनियों के शेयरों में लगातार बड़ी गिरावट दर्ज की जा रही है. इस कारण कई बार शेयर्स पर लोअर सर्किट लगाना पड़ा है. अडानी के शेयर्स (Adani Shares) में देखी जा रही भारी बिकवाली के कारण उनकी नेट वर्थ (Adani Net Worth) में लगातार बड़ी गिरावट देखी जा रही है.
मुकेश अंबानी से भी पीछे हुए अडानी
हाल ही में भारत के बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने संपत्ति के मामले में गौतम अडानी को पीछे करते हुए भारत के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं. ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति 82.2 बिलियन डॉलर (Mukesh Ambani Net Worth) की है. वहीं गौतम अडानी के कुल नेट वर्थ की बात करें तो वह अब गिरकर 61.3 बिलियन डॉलर रह गई है.