यूपी निकाय चुनाव अधिसूचना मामले में सुनिवाई पूरी , जानिए कब आएगा फैसला - तहक़ीकात समाचार

ब्रेकिंग न्यूज़

Post Top Ad

Responsive Ads Here

शनिवार, 24 दिसंबर 2022

यूपी निकाय चुनाव अधिसूचना मामले में सुनिवाई पूरी , जानिए कब आएगा फैसला

लखनऊ -हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच में आज शीतकालीन अवकाश होने के बाद भी यूपी निकाय चुनाव मामले के लिए खुला. हाई कोर्ट में सुनवाई भी हो गई. हाईकोर्ट इस मामले में अब अगली सुनवाई 4 जनवरी 2023 को करेगा. हाईकोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि यदि सरकार इस दौरान चाहे तो वह परिसीमन की नई अधिसूचना जारी कर सकती है.

गौरतलब है कि हाईकोर्ट ने 12 दिसंबर को निकाय चुनाव के लिए अधिसूचना जारी करने पर अंतरिम रोक लगाई थी. यह मामला ओबीसी आरक्षण को लेकर फंसा रहा, जिसके लिए याचिका दाखिल की गई थीं. वैभव पांडेय और अन्य नाम से दाखिल याचिका में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का हवाला दिया गया है, जिसमें सर्वोच्च अदालत ने निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण के लिए ट्रिपल टेस्ट का फॉर्म्युला अपनाने को कहा था. आरोप है कि सरकार ने बिना ट्रिपल टेस्ट के रैपिड टेस्ट के आधार पर आरक्षण तय कर

बता दें कि सुनवाई के पहले 27 दिसंबर को कोर्ट का फैसला भी आने की संभावना है

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages