मौसम विभाग की चेतावनी 11 और 12 मई को पूर्वी उत्तर प्रदेश में गरज-चमक के साथ बारिश - तहक़ीकात समाचार

ब्रेकिंग न्यूज़

Post Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 10 मई 2022

मौसम विभाग की चेतावनी 11 और 12 मई को पूर्वी उत्तर प्रदेश में गरज-चमक के साथ बारिश

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में इस हफ्ते एक बार फिर बदला हुआ मौसम देखने को मिल सकता है. मौसम विज्ञानियों के मुताबिक, चक्रवाती तूफान असानी धीरे-धीरे पूर्वी उत्तर प्रदेश की ओर बढ़ रहा है. इस कारण यहां के कई जिलों में तेज हवाएं और बारिश देखने को मिल सकती हैं.

मौसम विभाग की ओर से इसे लेकर चेतावनी भी जारी की गई, जिसमें कहा गया है कि 11 और 12 मई को पूर्वी उत्तर प्रदेश में गरज-चमक के साथ तेज तूफानी हवाएं और बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, पूर्वी यूपी में 14 मई तक बूंदाबांदी की संभावना है.

मौसम विभाग के मुताबिक, चक्रवाती तूफान असानी सिंघली भाषा का शब्द है, जिसका मतलब क्रोध है. बंगाल की खाड़ी में आया यह तूफान 13 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से चलते हुए उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ रहा है. अगले 12 घंटों में इस चक्रवाती तूफान के और तीव्र होने की आशंका है. इस वजह से आने वाले कुछ दिनों में पूर्वी यूपी के महाराजगंज, कुशीनगर, बस्ती, गोरखपुर, आजमगढ़, बलरामपुर, बलिया और श्रावस्ती समेत आसपास के जिलों में 14 मई तक हल्की बारिश हो सकती है.

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages