दवा का ठेका देने के नाम पर 1 प्रतिशत कमीशन मांगने वाले मंत्री को सीएम ने किया बर्खास्त - तहक़ीकात समाचार

ब्रेकिंग न्यूज़

Post Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 24 मई 2022

दवा का ठेका देने के नाम पर 1 प्रतिशत कमीशन मांगने वाले मंत्री को सीएम ने किया बर्खास्त

पंजाब -भ्रष्टाचार को लेकर सख्त तेवर दिखाते हुए पंजाब के सीएम भगवंत मान ने बहुत बड़ी कार्रवाई की है. भगवंत मान ने भ्रष्टाचार के आरोप में अपने स्वास्थ्य मंत्री विजय सिंगला को मंत्रिमंडल से हटा दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक विजय सिंगला ने ठेके देते हुए एक परसेंट कमीशन की मांग रखी थी. विजय सिंगला के खिलाफ पक्के सबूत मिलने के बाद भगवंत मान ने विजय सिंगला को मंत्री पद से हटाया है.Punjab Chief Minister Bhagwant Man Singh sacks Health Minister

मुख्यमंत्री द्वारा उठाए गए इस कदम की सराहना चारों ओर हो रही है क्योंकि सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार ऊपर से होती है और वही से भ्रष्टाचार पनपते हुए नीचे की तरफ आता है जिसमें आम जनता को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है ।

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार एक रुपए की बेईमानी भी बर्दाश्त नहीं करेगी. मान ने कहा कि लोगों की उम्मीद बनकर यह सरकार आई है.

भगवंत मान ने कहा, ''केजरीवाल ने हमसे कहा था कि वह एक रुपए का भी भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं करेंगे. मेरे ध्यान में एक मामला आया था. सरकार का एक मंत्री हर टेंडर में एक प्रतिशत का कमिशन मांग रहा था. इस केस के बारे में केवल मुझे पता था. मैं चाहता तो इसे दबा सकता था लेकिन मैं लोगों का भरोसा नहीं तोड़ सकता था. मैंने अशोक सिंगला को बर्खास्त कर दिया है. उन्होंने अपना गुनाह कबूल भी किया है.''

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages