लखनऊ के जानकीपुरम सेक्टर-जे स्थित एक गेस्ट हाउस के निर्माण को लेकर मुख्यमंत्री से शिकायत की गई है। शिकायत कर्ता ने मुख्यमंत्री को दिए प्रार्थना पत्र में कहा है कि नहर रोड जानकीपुरम विस्तार सेक्टर -जे निकट ओरो सिटी लोटस पोरिको एक्सटेंशन लखनऊ में बनाए गए गेस्ट हाउस में तीन मंजिल का निर्माण कराया गया है जिसके ऊपर से हाईटेंशन के तार निकले हुए हैं और उपरोक्त बिल्डिंग का नक्शा भी पास नहीं कराया गया है और न ही किसी सक्षम अधिकारी से अनुमति ली गई है।
शिकायतकर्ताओं में संदीप गुप्ता, प्रकाश चंद, शिखर कुशवाहा, आर.पी. पाण्डेय, आलोक मौर्य आदि ने आम जन मानस के जान माल के क्षति का हवाला देते हुए तत्काल कार्यवायी करने की मांग की है।