लू की चपेट में उत्तर भारत, राजस्थान समेत इन राज्यों में हीट वेव का अलर्ट, जानें आज का मौसम - तहक़ीकात समाचार

ब्रेकिंग न्यूज़

Post Top Ad

Responsive Ads Here

सोमवार, 11 अप्रैल 2022

लू की चपेट में उत्तर भारत, राजस्थान समेत इन राज्यों में हीट वेव का अलर्ट, जानें आज का मौसम

Weather forecast today: उत्तर भारत के ज़्यादातर हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ रही है. साथ ही मध्य भारत में भी लगातार बढ़ रहा तापमान (Temperature) अब आम लोगों से लेकर जीव- जन्तु तक की परेशानियां बढ़ा रहा है. देश में बढ़ती गर्मी का सबसे ज्यादा असर राजस्थान में देखने को मिल रहा है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने राजस्थान के कई हिस्सों में भीषण लू यानी हीट वेव (Heat Wave) का अलर्ट जारी किया है. 

मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर संभाग के अधिकांश स्थानों का अधिकतम तापमान 44-45 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. इसके अलावा पंजाब के कुछ हिस्सों, दक्षिण हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और सौराष्ट्र और कच्छ के कुछ हिस्सों में गंभीर लू की स्थिति बनी हुई है. 

हिमाचल प्रदेश, झारखंड, बिहार और गुजरात के उत्तरी भाग और विदर्भ के कुछ हिस्सों में लू की स्थिति संभव है. राजधानी दिल्ली की बात करें तो आज यहां पूरा दिन हीट वेव चलेगी. दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. 


Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages