यूपी की राजधानी लखनऊ में धूप खिली रहेगी. लखनऊ का न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस तो अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. उधर, मुंबई में आज का न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहेगा.
इन राज्यों में तेज बारिश के आसार
कई राज्यों में आज और आने वाले दिनों में बारिश होगी. skymetweather के अनुसार, आज, 21, 22 और 23 अप्रैल, 2022 को असम-मेघालय में अलग-अलग भारी वर्षा की संभावना है. वहीं, आज और कल दिल्ली में भी बारिश होगी. इसके अलावा, 20 और 21 तारीख को राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर धूल भरी आंधी चलने की संभावना है.