गुरुवार, 24 फ़रवरी 2022

Ukraine से केवल 20 KM दूर Russian सैन्य तैनाती और मज़बूत, 'फील्ड अस्पताल' भी तैयार

New Delhi : यूक्रेन पर रूसी सेना के आक्रमण के खतरे के बीच ताजा सेटेलाइट तस्वीरों में यूक्रेन के बॉर्डर पर रूसी सेना की और तैनाती दिख रही है. बीते दिन रूसी संसद ने राष्ट्रपति पुतिन को यह अधिकार दे दिया था कि वो यूक्रेन के अलगाववादियों की मदद के लिए देश के बाहर बल का प्रयोग कर सकते हैं. अमेरिकी कंपनी मैक्ज़र की पिछले 24 घंटों की सेटेलाइट तस्वीरों में दिखता है कि दक्षिणी बेलारूस और पश्चिमी रूस में यूक्रेन की सीमा के पास संचालन व्यवस्था और आपूर्ती के लिए नया मूवमेंट हुआ है. नई गतिविधियों में 100 से अधिक वाहन और दर्जनों सैनिक टैंट दिख रहे हैं. बेलारूस में मोज़यर के पास के एयरफील्ड में यह गतिविधियां दिख रही हैं. यह एयरफील्ड यूक्रेन की सीमा से केवल 20 किलोमीटर दूर है.


लेबल: