सोमवार, 21 फ़रवरी 2022

बस्ती- विभागीय अधिकारियों और जिम्मेदारों के सामने ध्वस्त हो गई करोड़ो की योजना

बस्ती- इंसेफेलाइटिस व अन्य जलजनित बीमारियों पर प्रभावी रोकथाम के लिए वर्ष 2012 में ग्रामीण क्षेत्रों के लिए टीटीएसपी (टैंक टाइप स्टैंड पोस्ट) योजना लागू हुई थी। इसके तहत जिले में बनी अधिकांश टीटीएसपी की गुणवत्ता बेहद खराब थी। कुछ तो उद्घाटन से पहले ही बेकार हो गईं और अधिकांश उद्घाटन के कुछ दिन बाद। 

केंद्रीय जल संसाधन मंत्रालय की रिपोर्ट के बाद बस्ती जनपद में 400 से अधिक गांवों में टीटीएसपी लगाने का काम हुआ था जिसका उद्देश्य था कि गांव के लोगों को ढाई सौ फीट नीचे की शुद्ध जल मिल सके लेकिन आलम यह है कि करोड़ो रूपये खर्च होने के बाद आज तक पानी टँकी से पानी पीने का नसीब ग्रामीणों को नही हुआ।

जनपद के सल्टौवा गोपालपुर ब्लॉक 27 ग्राम पंचायतों में टीटीएसपी का निर्माण हुआ था जिसमें से गोरखर और सिसवारी के मात्र 2 टंकी से पानी की सुविधा मिल रही है शेष 25 की हालत खराब हो चुकी है अधिकांश टँकीयां जर्जर भी हो गई है ।

लेबल: