up vidhansambha chunaw sp समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अपने 10 और प्रत्याशी की घोषणा कर दिया है 10 सीटों पर किए गए प्रत्याशियों की घोषणा में समाजवादी पार्टी ने बस्ती जनपद के सदर विधानसभा एवं रुधौली विधानसभा की सीटों का भी घोषणा की है बस्ती सदर से महेंद्र नाथ यादव को उम्मीदवार बनाया गया है वहीं रुधौली विधानसभा से राजेंद्र प्रसाद चौधरी को प्रत्याशी घोषित किया गया है ।
सपा ने 10 प्रत्याशियों की नई सूची किया जारी ,बस्ती सदर और रुधौली का टिकट फाइनल
तहकीकात समाचार ,नैतिकता, प्रमाणिकता, निष्पक्षता
0
Tags
उत्तर प्रदेश