बस्ती- दरवाजे के सामने खड़ी मोटरसाइकिल रात में हुई चोरी

बस्ती- जनपद के सोनहा थाना अंतर्गत अमरौली शुमाली ग्राम पंचायत के रामनगर गांव में शनिवार रात को घर के सामने खड़ी मोटरसाइकिल चोरी हो गई।
                  प्रतीकात्मक तस्वीर
घटना की जानकारी देते हुए पीड़ित  परिजनों ने बताया कि शनिवार रात को घर के सामने एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल गाड़ी नंबर यूपी 51 एवाई 0739 खड़ी थी रात के समय जब घर के सारे सदस्य सो गए सुबह जागने पर देखा घर पर मोटरसाइकिल नही है। 

पीड़ित अनिल कुमार विश्वकर्मा पुत्र सहदेव ने बताया कि मोटरसाइकिल पर लगा नंबर प्लेट चोर ने तोड़ कर गांव के बाहर सड़क पर फेंक दिया था जो अगली सुबह मिला है ।उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई है।

और नया पुराने