पत्रकार के अपमान पर एशोसिएशन ने सौंपा ज्ञापन, केन्द्रीय गृहराज्यमंत्री के बर्खास्तगी की मांग - तहक़ीकात समाचार

ब्रेकिंग न्यूज़

Post Top Ad

Responsive Ads Here

गुरुवार, 16 दिसंबर 2021

पत्रकार के अपमान पर एशोसिएशन ने सौंपा ज्ञापन, केन्द्रीय गृहराज्यमंत्री के बर्खास्तगी की मांग

बस्ती, 16 दिसम्बर। यूपी के लखीमपुर में आक्सीजन प्लान्ट का उद्घाटन करने पहुंचे केन्द्रीय गृहमंत्री अजय मिश्रा ‘टेनी’ ने सवाल पूछने पर पत्रकार को अपमानित किया, कालर पकड़कर मारने की कोशिश की और सभी पत्रकारों को भद्दी गालियां दी। इस घटना से नाराज पत्रकारों ने वेब मीडिया एसोसियेशन ‘रजि’ के संयोजक अशोक श्रीवास्तव के नेतृत्व में राज्पाल को सम्बोधित 3 सूत्रीय ज्ञापन भेजकर ठोस कार्यवाही करने की मांग किया।
दर्जनों की संख्या में पत्रकार लोहिया मार्केट में इकट्ठा हुये, यहां से अजय मिश्रा टेनी के खिलाफ नारेबाजी करते हुये जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और अतिरिक्त मजिस्ट्रेट शैलेष दूबे को ज्ञापन सौंपकर शासन को चेताया कि ऐसी घटनाओं पर रोक लगे जिससे पत्रकार निर्भय होकर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर सकें और राजनीति में आपाधिक प्रवृत्ति के लोगों को हतोत्साहित किया जा सके। भेजे गये ज्ञापन में केन्द्रीय गृहराज्य मंत्री के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज करने, उन्हे बर्खास्त किये जाने तथा राजनीति में आपराधिक चरित्र के लोगों की एण्ट्री पर रोक लगाने की मांग की गयी है। कहा गया है कि उत्तर प्रदेश में धीरे धीरे ऐसा माहौल बनता जा रहा है जिसमे नेताओं से पत्रकारों का सवाल पूछना भी मुश्किल हो गया है।

मामले में केन्द्रीय गृहराज्यमंत्री आपराधिक चरित्र सामने आया है। सोचिये यदि ऐसा ही कृत्य पत्रकार ने मंत्री के साथ किया होता तो कानून उसके साथ कैसे पेश आता ? सम्बन्धित घटना भारतीय लोकतंत्र के लिये शर्मनाक और मीडिया की आवाज को दबाने की सोची समझी रणनीति है। विरोध प्रदर्शन और ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से पुनीत दत्त ओझा, संदीप गोयल, प्रदीपचन्द्र पाण्डेय, महेन्द्रनाथ तिवारी, बलराम चौबे, राजकुमार पाण्डेय, हेमन्त पाण्डेय, दिलीप पाण्डेय, रजनीश तिवारी, पारसनाथ मौर्या, विवेक श्रीवास्तव, आरके गिरि, ग्रामीण पत्रकार एसोसियेशन के महामंत्री पंकज त्रिपाठी, सतीश श्रीवास्तव, अनिल कुमार श्रीवास्तव, अनुज प्रताप सिंह, राघवेन्द्र सिंह, वशिष्ठ पाण्डेय, दिनेश प्रसाद मिश्र, कुमार दिनेश पाण्डेय, दिनेश सिंह, कपीश मिश्रा, राकेश तिवारी, राजेश पाण्डेय, मो. कलीम, संतोष श्रीवास्तव, सुनील बरनवाल, बजरंग प्रसाद, हरिओम प्रकाश, गौतम निषाद, शम्भूनाथ, अभिषेक गुप्ता, नंदकिशोर गुप्ता सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages