जनरल बिपिन रावत का चॉपर क्रैश ,5 लोगों के मौत की सूचना - तहक़ीकात समाचार

ब्रेकिंग न्यूज़

Post Top Ad

Responsive Ads Here

बुधवार, 8 दिसंबर 2021

जनरल बिपिन रावत का चॉपर क्रैश ,5 लोगों के मौत की सूचना

तमिलनाडु के कोयंबटूर और सुलूर के बीच आज दोपहर दुर्घटनाग्रस्त हुए सेना के हेलिकॉप्टर में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, उनके परिवार के सदस्य और कर्मचारी सवार थे. भारतीय वायु सेना ने ट्विटर पर पुष्टि की है कि जनरल रावत उसमें सवार थे. उन्होंने आज दिल्ली से सुलूर के लिए उड़ान भरी थी. जनरल रावत भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ हैं, यह पद 2019 में बनाया गया था. तमिलनाडु सरकार ने बचाव अभियान में मदद के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को दुर्घटनास्थल पर भेजा है.
रिपोर्ट आ रही है कि इस घटना में अबतक पांच लोगों की मौत हो गई है, वहीं, 2 लोग बच गए हैं. घायल लोग गंभीर रूप से जले हुए हैं. न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि घायलों को तमिलनाडु के वेलिंगटन बेस पर स्थित आर्मी अस्पताल में ले जाया गया है. अभी बाकी सवारों के बारे में जानकारी नहीं है.

हेलीकॉप्टर में सवार लोग 

जनरल विपिन रावत
मधुलिका रावत
- ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर, SM,VSM
- लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह
- NK गुरसेवक सिंह
- NK जितेंद्र कुमार
- L/NK विवेक कुमार
- L/NK बी साई तेजा
- हवलदार सतपाल 

हेलिकॉप्टर में चालक दल के पांच सदस्य भी सवार थे।

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages