लखीमपुर जा रहीं प्रियंका गांधी को पुलिस ने हिरासत में लिया, AAP नेता संजय सिंह को भी रोका - तहक़ीकात समाचार

ब्रेकिंग न्यूज़

Post Top Ad

Responsive Ads Here

सोमवार, 4 अक्तूबर 2021

लखीमपुर जा रहीं प्रियंका गांधी को पुलिस ने हिरासत में लिया, AAP नेता संजय सिंह को भी रोका


up lakhimpur news कृषि कानूनों पर विरोध-प्रदर्शन (Protest Against Farm Laws) के दौरान लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri Incident) में रविवार को जमकर खूनी संघर्ष हुआ और फायरिंग व आगजनी में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई। किसानों का आरोप है कि विरोध प्रदर्शन के दौरान केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी (Ajay Mishra Teni) के बेटे आशीष उर्फ मोनू और उसके समर्थकों ने किसानों पर गाड़ियां चढ़ा दीं। इसमें चार किसानों की मौत हो गई, जबकि कई घायल हैं। 

इससे गुस्साए किसानों ने मोनू और उनके समर्थकों की तीन गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। वहीं, किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait in Lakhimpur Kheri) पीलीभीत से लखीमपुर के लिए रवाना हो गए हैं। पुलिस ने उनको रोकने की कोशिश की, लेकिन उनका काफिल बैरिकेडिंग तोड़ते हुए आगे बढ़ गया। वहीं, लखीमपुर खीरी जाने की कोशिश कर रहीं कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी को पुलिस ने हिरासत में लिया। इस घटना में 4 किसानों समेत कुल 8 लोगों की मौत की पुष्टि अभी तक हुई है ।

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages