बस्ती- सहारा में जमा पैसा न मिलने से ग्राहकों ने किया बैंक पर प्रदर्शन ,कहा सहारा ने छीन लिया खुशियां

केसी श्रीवास्तव
पैसा वापस न मिलने पर जमाकर्ताओं ने सहारा इंडिया लिमिटेड की गौर शाखा के सामने विरोध प्रदर्शन करते हुए ,अपने पैसे को वापस मांगा । प्रदर्शन में एकत्रित सैकड़ो लोगों ने नारेबाजी करते हुए कहा कि सहारा में जमा अपने ही पैसे के लिए दर दर भटकना पड़ रहा है लेकिन पैसा मिलने की कोई उम्मीद नही दिखाई पड़ रही है।

जमाकर्ताओं ने कहा कि कंपनी और सरकार के बीच क्या चल रहा है इससे हमें कोई लेना देना नहीं है ,उनका कहना है कि इस उम्मीद से सहारा में पैसा जमा किया गया था कि बच्चों के पढ़ाई लिखाई और शादी निकाह के वक्त यह पैसा सहारा बनेगा लेकिन आज अपने ही पैसे के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है।

प्रदर्शन में वरुण पाण्डेय ,मनोज कुमार उर्फ डॉक्टर , महेश कसौधन संदीप कुमार , विमल कसौधन , इमरान भाई ,राम मौर्य, राजेश मिश्रा , अजीत शुक्ला , आकाश कसौधन , नीतीश कुमार ,हाफिज जी, समेत सैकड़ो लोग शामिल थे। 
और नया पुराने