बस्ती -निजी विद्यालय प्रबंधक संघर्ष सेवा समिति की पूर्व निर्धारित बैठक यंग एजुकेशन पब्लिक स्कूल मुडिला में संपन्न हुआ ।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष विक्रमादित्य सिंह रघुवंशी ने वित्तविहीन शिक्षकों को आर्थिक सहायता देने की मांग की उन्होंने कहा कि सरकार को इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि निजी विद्यालय बंद होने के बाद से अध्यापकों एवं प्रबंधकों के जीवन यापन में काफी समस्या आ रही है उन्होंने कहा कि जितने भी विद्यालय बंद है उसमें कार्यरत सभी अध्यापकों को आर्थिक सहायता देना चाहिए ।
इसी क्रम में प्रदेश प्रभारी दीपक कौल ने बंद पड़े स्कूलों को शीघ्र खोलने की मांग किया । प्रदेश संयोजक रामस्वरूप वर्मा ने कोरोनावायरस पैकेज शिक्षकों को देने की मांग की । प्रदेश प्रवक्ता सुनील यादव ने सरकार से मांग किया कि शीघ्र ही स्कूल खोले जाएं क्योंकि बच्चे मानसिक और शैक्षणिक रूप से कमजोर हो रहे हैं।
इसी क्रम में अनिल यादव, प्रदेश महासचिव रमेश चंद्र चौधरी , सुखदेव पाण्डेय ,ओपी सिंह आदि ने बैठक को संबोधित किया इस मौके पर
दिना नाथ वर्मा ,शीला यादव , अजीत कुमार चौधरी संजय कुमार प्रजापति ,मोहनलाल ,परमात्मा प्रसाद आदि मौजूद रहे।