सौरभ वीपी वर्मा
बस्ती- जिला अधिकारी बस्ती द्वारा सरकारी नंबर पर आने वाले फोन को ना उठाने की शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की गई है । नगर थाना क्षेत्र की नूरचक निवासी पवन कुमार ने शिकायत करते हुए कहा कि जिला अधिकारी के सीयूजी नंबर पर फोन लगाने पर कोई जवाब नहीं मिलता है कभी-कभी फोन लगाते रहने पर उनका चपरासी फोन उठाता है और कहता है कि डीएम साहब अभी व्यस्त हैं ।
उन्होंने कहा कि यह घोर लापरवाही है की जिम्मेदार अपने दायित्व का निर्वाहन करने की बजाय नागरिक को गुमराह करने का काम कर रहे हैं । उन्होंने आरोप लगाया एक आंख्या पर रिपोर्ट लगाने के लिए कानूनगो द्वारा ₹10000 का रिश्वत मांगा जा रहा है जिसकी शिकायत करने के लिए वह 12 दिनों से फोन लगा रहे हैं लेकिन जिलाधिकारी से उनकी बात नहीं हो पा रही है।