24 घंटे के अंदर की जाए पत्रकार को पीटने वाले गुंडों की गिरफ्तारी,वेब मीडिया एसोसिएशन ने उठाई आवाज - तहक़ीकात समाचार

ब्रेकिंग न्यूज़

Post Top Ad

Responsive Ads Here

रविवार, 16 मई 2021

24 घंटे के अंदर की जाए पत्रकार को पीटने वाले गुंडों की गिरफ्तारी,वेब मीडिया एसोसिएशन ने उठाई आवाज

बस्तीः यूपी के सिद्धार्थनगर जिले में पत्रकार पर जानलेवा हमला होने का मामला सामने आया है। कोरोना की जमीनी हकीकत दिखाने पर पत्रकार को बेरहमी से पीटा गया है। वीडियो में पत्रकार की पिटाई के समय मौके पर कुछ पुलिसकर्मी भी चुपचाप तमाशा देखते नजर आए। पत्रकार ने एसडीएम डुमरियागंज त्रिभुवन प्रसाद पर पिटवाने का आरोप लगाया है। घटना सीएचसी बेवा पर कवरेज के दौरान हुई है।
 
सोशल मीडिया पर मारपीट का वीडियो वायरल होने से फजीहत होता देख पुलिस कप्तान ने अपना बयान जारी किया है जिसमे घटना को पत्रकारों के दो पक्षों का विवाद बताया है। कहा किसी पक्ष से तहरीर नही मिली है मिलने पर कार्यवाही की जायेगी।

 खबर है पीड़ित पत्रकार अमीन फारूकी को पुलिस ने घण्टों से बैठा रखा है। वेब मीडिया एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष विश्वपति वर्मा (सौरभ वीपी वर्मा) ने मांग किया है कि मामले में 24 घण्टे के भीतर मुकदमा दर्ज कर पत्रकार को पीटने वाले गुण्डों की गिरफ्तारी की जाये, जिससे कोविड काल में प्रशासन और पत्रकारों के बीच समन्वय बना रहे और पत्रकार निर्भय होकर अपनी जिम्मेदारी निभाते रहें।

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages