के0सी0 श्रीवास्तव
पिछले 15 दिनों से क्षेत्र के अतिसंवेदनशील बूथों का निरीक्षण करते हुए उप जिलाधिकारी आनंद श्रीनेत ने आज सोनहा थाना क्षेत्र के अतिसंवेदनशील बूथ रेंगी और तेलियाडीह का निरीक्षण किया साथ में तहसीलदार केसरी नंदन तिवारी एवं प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह मौजूद रहे ।
इस दौरान दोनों गांवों में के वरिष्ठ जनों एवं प्रत्याशियों के साथ उप जिलाधिकारी आनंद श्रीनेत , तहसीलदार केसरी नंदन तिवारी एवं प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने ग्रामीणों से बातचीत किया एवं लोगों को चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए अपील किया।
उपजिलाधिकारी ने कोविड-19 का पालन करने ,मास्क लगाने एवं बूथों पर सेनेटाइजर की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए संबंधित को निर्देशित किया । प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने भी नागरिकों से अपील किया कि किसी भी हालत में अराजकतत्व चुनावी माहौल में बाधा न डाल पाएं इसके लिए सभी लोग अपने अपने जिम्मेदारियों का निर्वहन करें। उन्होंने कहा की क्षेत्र में हल्का सिपाहियों से ग्रुप के माध्यम से सभी सूचनाओं से जुड़े हुए हैं किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पुलिस पूरी तरह से फिट है।