बस्ती -पॉवर हाउस कर्मचारियों की लापरवाही से 24 वर्षीय लाइनमैन की दर्दनाक मौत

बस्ती - जनपद के गौर पॉवर हाउस के अंतर्गत आने वाले गांव डुहवा में बिजली का फाल्ट सही करते वक्त लाइन के चपेट में आने से 24 वर्षीय लाइनमैन की मौत हो गई।

 बलुआ चौबे निवासी रामकेवल के 6 लड़कों में चौथे नंबर का लड़का विमल चौधरी रोजी रोटी के लिए क्षेत्र में बिजली के कमियों को दूर करके परिवार का भरण पोषण का काम करता था लेकिन विमल के परिवार के जिंदगी में तब तबाही आ गई जब वह पोल पर चढ़कर फाल्ट को सही कर रहा था।
स्थानीय लोगों का कहना है कि विमल सटडाउन लेकर पोल पर चढ़ा था लेकिन अचानक से ही सप्लाई बहाल हो गई जिसके चपेट में आने से उसकी मौत हो गई  3 साल पहले विमल की शादी हुई थी , 18 माह का एक बच्चा है जो पिता को ठीक से देख भी नही पाया और उसके सिर से बाप का छाया उठ गया।

SDO एलबी यादव ने बताया कि आपसी सहयोग से परिवार को 5 लाख रुपये का सहयोग देने की बात हुई है।
और नया पुराने