गांव के निवासी राजू गौतम ने बताया कि भोर में अचानक छप्पर के बनाये गए मकान में आग लग गया और उसकी चपेट में पशु शेड भी आ गया जिसकी वजह से जान माल का नुकसान हुआ है।
भानपुर/बस्ती - रामनगर ब्लाक के जगदीशपुर उर्फ नौगढ़वा ग्राम पंचायत में अज्ञात कारणों से आग लगने की वजह से पशु शेड जलकर खाक हो गया एवं उसमें बंधी हुई एक गाय की दर्दनाक मौत हो गई।