बस्ती- दुर्गा प्रतिमा स्थापित करने के लिए जिलाधिकारी का निर्देश, सड़कों पर नही रखी जाएंगी मूर्तियां
बस्ती - जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने कहा है कि दुर्गा पूजा के दौरान चौराहों तथा सड़कों पर कोई मूर्ति नहीं रखी जाएगी. इस दौरान प्रत्येक आयोजन के लिए संबंधित एसडीएम से अनुमति लेनी होगी.
पुलिस लाइन सभागार में आयोजित जिला शांति समिति की बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कोविड-19 का खतरा अभी भी बरकरार है. हमें अपने परिवार एवं समाज को इस वायरस से बचाना है. इसलिए परम्परागत ढंग से मूर्ति की स्थापना जुलूस एवं विसर्जन की व्यवस्था में बदलाव किया गया है.
उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त किया कि बदली हुई परिस्थिति में सहयोग करने के लिए सभी दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारी सहमत हैं. प्रशासन उनके धार्मिक आयोजन में किसी प्रकार का हस्तक्षेप नहीं करेगा और पूरी तरह सहयोग करेगा. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर दी गई किसी भी सूचना के बारे में पहले संबंधित एसडीएम, सीओ या थाना प्रभारी से असलियत जान लें. किसी प्रकार के भ्रम में न आए.
लेबल: उत्तर प्रदेश
<< मुख्यपृष्ठ