बस्ती- जिम्मेदारों की घोर लापरवाही, 2 साल से अधूरा पड़ा आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण कार्य - तहक़ीकात समाचार

ब्रेकिंग न्यूज़

Post Top Ad

Responsive Ads Here

बुधवार, 7 अक्तूबर 2020

बस्ती- जिम्मेदारों की घोर लापरवाही, 2 साल से अधूरा पड़ा आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण कार्य

विश्वपति वर्मा(सौरभ)

बस्ती/भानपुर -  आंगनवाड़ी केंद्र के निर्माण में लापरवाही का मामला सामने आया है  मामला रामनगर ब्लॉक सकतपुर ग्राम पंचायत की है जहां वर्ष 2018 में भवन का निर्माण कार्य शुरू हुआ था लेकिन 2 वर्ष से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भवन का निर्माण कार्य पूरा नही हो पाया।
ग्राम प्रधान बालचन्द्र चौधरी ने बताया कि बाल पोषाहार विभाग की योजनाओं को संचालित करने के लिए अल्प संख्यक कल्याण विभाग को भवन निर्माण कार्य करवाने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी जिसपर मार्च 2018 में दीवाल खड़ी कर दी गई लेकिन दीवाल खड़ा होने के बाद आज तक इस निर्माण कार्य को पूरा करवाने के लिए न तो कार्यदायी संस्था दिखाई पड़ी और न ही कोई जिम्मेदारी दिखाई पड़े   ।

अब सबसे बड़ा सवाल यह पैदा होता है कि क्या ग्राम पंचायत में भवन निर्माण के नाम पर कार्यदायी संस्था द्वारा कार्य को पूरा करवाया जाएगा या फिर मिलीभगत से पैसे का बंदरबांट कर इसे जर्जर अवस्था में छोड़ दिया जाएगा ।

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages