198 लाख रुपया खर्च होने के बाद शिवाघाट -पैकोलिया मार्ग पर स्विमिंग पूल का मजा लेता भैंसा - तहक़ीकात समाचार

ब्रेकिंग न्यूज़

Post Top Ad

Responsive Ads Here

सोमवार, 19 अक्तूबर 2020

198 लाख रुपया खर्च होने के बाद शिवाघाट -पैकोलिया मार्ग पर स्विमिंग पूल का मजा लेता भैंसा

बस्ती - जनपद के शिवाघाट पैकोलिया मार्ग के जर्जर हालत पर भले ही जिम्मेदार जनों का नजर ना पड़े लेकिन बीच सड़क पर गड्ढे में भरे पानी के अंदर बैठा भैंसा लोगों को तो आकर्षित करता ही है।
शिवा घाट पैकोलिया मार्ग कई बरसों से जर्जर है , इस मार्ग को बनवाने के लिए कई सामाजिक संगठनों और स्थानीय लोगों द्वारा बरसों से मांग किया जाता रहा है ,ग्रामीणों के भारी विरोध के बीच वर्ष 2019 में इस सड़क के मरम्मत के लिए एक करोड़ 98 लाख रुपये का बजट पास किया गया था लेकिन न तो इस सड़क के गड्ढे खत्म हो पाए और न ही सड़क चलने योग्य बन पाई।

 इस सड़क की एक तस्वीर यह भी है जहां भैंसा बीच सड़क में बैठकर आराम फरमा रहा है ।फिलहाल तस्वीर महीने भर पुरानी है।

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages