बस्ती-गौर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत सांवडीह में किसान परिवार में जन्मे छात्र पीयूष यादव ने माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश 2020 की हाईस्कूल परीक्षा में गणित विषय में सौ में सौ अंक प्राप्त करके क्षेत्र का नाम रोशन किया।
पीयूष की इस उपलब्धि पर अपना दल एस के प्रदेश कोषाध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य राम सिंह पटेल ने सावंडीह स्थित छात्र के घर जाकर स्मृति चिन्ह व 1100 सौ रुपए का नगद पुरस्कार भेंट कर सम्मानित किया।
एच. एल. वी. इंटर कॉलेज हलुआ बाजार के छात्र प
पीयूष यादव की सफलता पर क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है। पीयुष ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व विद्यालय के समस्त अध्यापकों को देते हुए बताया कि वह इंजीनियर बन कर राष्ट्र की सेवा करना चाहता है। इस अवसर पर पीयूष के पिता रमेश कुमार यादव और परिवारजनों के साथ अपना दल एस के जिला उपाध्यक्ष राम कुमार पटेल, दिनेश यादव, फूल चंद यादव, बेचन प्रसाद, राजेंद्र जायसवाल सहित गांव के दर्जनों लोग मौजूद रहे।