फेसबुक पर एक पोस्ट से बेंगलुरु में भड़की हिंसा ,पुलिस फायरिंग में 3 की मौत, पुलिस के 60 जवान घायल - तहक़ीकात समाचार

ब्रेकिंग न्यूज़

Post Top Ad

Responsive Ads Here

बुधवार, 12 अगस्त 2020

फेसबुक पर एक पोस्ट से बेंगलुरु में भड़की हिंसा ,पुलिस फायरिंग में 3 की मौत, पुलिस के 60 जवान घायल

पूर्वी बेंगलुरु में मंगलवार की रात एक फेसबुक पोस्ट के लेकर हिंसा भड़क गई. माहौल को काबू में करने के लिए पुलिस ने भीड़ पर लाठीचार्ज किया, आंसू गैस के गोले छोड़ और फायरिंग की. जानकारी है कि पुलिस की फायरिंग में तीन लोगों की मौत हो गई है, वहीं 60 पुलिसकर्मी घायल हैं. डीजे हल्ली और केजी हल्ली थाना क्षेत्रों में बुधवार की सुबह तक धारा 144 लागू कर दी गई है. बता दें कि पुलाकेशी नगर में मंगलवार रात भीड़ ने थाने और कांग्रेस विधायक अखंड श्रीनिवास मूर्ति के आवास में तोड़फोड़ की.

यह घटना विधायक के एक कथित संबंधी द्वारा सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक मुद्दे से जुड़े एक पोस्ट साझा किए जाने के बाद हुई. पुलिस ने इस मामले में नवीन नाम के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं इसके अलावा 110 अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
बेंगलुरु के पुलिस कमिश्ननर कमल पंत ने बताया कि DJ Halli में हुई घटना में आरोपी नवीन को अपमानजनक पोस्ट डालने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके अलावा 110 लोगों को पुलिस पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने लोगों को शांति बनाए रखने में सहयोग करने को कहा है.

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages