बस्ती-जल निगम की निरंकुशता के चलते करोड़ो रूपये की योजना से पानी के लिए मोहताज ग्रामवासी - तहक़ीकात समाचार

ब्रेकिंग न्यूज़

Post Top Ad

Responsive Ads Here

सोमवार, 27 जुलाई 2020

बस्ती-जल निगम की निरंकुशता के चलते करोड़ो रूपये की योजना से पानी के लिए मोहताज ग्रामवासी

बस्ती- सल्टौआ ब्लॉक  के गोरखर ग्राम सभा में जलापूर्ति के लिए बनाई गई पानी की टंकी पांच वर्ष से शोपीस बना हुआ है । यहां से न तो पानी की आपूर्ति होती है और न ही कोई देखभाल की जाती है। जिसकी वजह से पानी की टंकी व परिसर पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा है। विभागीय लापरवाही ऐसी कि आज तक जलनिगम का कोई अधिकारी-कर्मचारी इसे झांकने तक नहीं पहुंचा।


गोरखर गांव में जलनिगम की टंकी बने पांच वर्ष से ज्यादा समय बीत गया लेकिन आज तक किसी भी ग्रामीण के घर जलापूर्ति नहीं हो पाई। हां कुछ इसका फायदा जरुर उठा रहे हैं और इस परिसर का उपभोग अन्य कार्यों के लिए कर रहे हैं। स्थानीय व्यक्ति रामरूप  ने बताया कि परिसर में बने कमरे में अवैध कब्जा कर चारा (भूसा) रखा गया है ।


विभागीय अधिकारियों की निरंकुशता इस कदर बढ़ गई है कि वह आज तक इस पानी की टंकी की स्थिति को देखने तक नही आये ,ग्रामीणों ने बताया कि टंकी में पानी भरा गया था लेकिन घटिया निर्माण के चलते टंकी से रिसाव हो रहा था ट्रायल के दौरान टंकी से पानी का रिसाव देख जिम्मेदार भाग लिए उसके बाद आजतक दिखाई नही दिए।

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages