अर्जक संघ की सदस्यता ग्रहण करने के बाद हाथ के कालाई धागे को स्वयं से काट कर कायम किया मिशाल - तहक़ीकात समाचार

ब्रेकिंग न्यूज़

Post Top Ad

Responsive Ads Here

बुधवार, 22 जुलाई 2020

अर्जक संघ की सदस्यता ग्रहण करने के बाद हाथ के कालाई धागे को स्वयं से काट कर कायम किया मिशाल

बस्ती- जनपद के अमरौली शुमाली ग्राम पंचायत के धीरज चौधरी ने अर्जक संघ की सदस्यता ग्रहण किया. जिस वक्त वह सदस्यता ग्रहण कर रहे थे उनके हाथ मे एक कलाई धागा था जैसे ही सदस्यता का रसीद उन्हें प्राप्त हुआ उसके तुरन्त बाद स्वयं से ही उन्होंने अपने हाथ के कलाई धागे को काट कर फेंक दिया।

अर्जक संघ का सक्रिय सदस्य बनने के बाद धीरज चौधरी ने कहा कि हमने अपने हाथ के धागे को किसी के दबाव में नही काटा है ,उन्होंने कहा कि अर्जक संघ एक विचारधारा है जहाँ इस तरह के कार्यों को अंधविश्वास से जोड़ा जाता है इसलिए सदस्यता लेने के बाद हमने सोचा कि जब अर्जक संघ के साथ हम जुड़ रहे हैं तो उसके विचारों पर चलने का काम भी किया जाना चाहिए।

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages