कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए ने वर्तमान में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जनपद बस्ती में सभी दुकानें व निजी कार्यालय सप्ताह के 04 दिवस मंगलवार, बुधवार, गुरूवार व शनिवार को खोली जायेंगी। इनमें सप्ताह के अन्य 03 दिवस शुकवार, रविवार व सोमवार को बंद रखने का फैसला लिया गया है। बता दें कि इसके पहले शनिवार और रविवार को बंदी किया गया था।
जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने निर्देशित किया है कि सप्ताह के 03 बन्दी वाले दिवसों में शासकीय कार्यालयों को खोले जाने हेतु केन्द्र सरकार के कार्यालय व राज्य सरकार के कार्यालयों के विभागाध्यक्ष का निर्णय अन्तिम होगा। उन्होंने कहा कि 50 फीसदी कर्मचारियों के साथ इसे आवश्यकतानुसार खोल सकेंगे।
बैंक, एल0आई0 सी0, दवाईयां, दूध, सब्जी, ट्रांसपोर्ट, कूरियर, दवा मण्डी सब्जी मण्डी रसोई गैंस, पेट्रोल पम्प को सप्ताह के 03 बन्दी वाले दिवसों में भी प्रातः 09 बजे से सायं 05 बजे तक खोले जाने की अनुमति होगी दूध व सब्जी मंडियों हेतु प्रातःकालीन पूर्व निर्धारित समय लागू रहेगा। कोरोना टेस्ट करवाया हुआ व्यक्ति या कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति होम आइसोलेशन में रहेगा। होम आइसोलेशन वाले व्यक्ति स्वास्थ्य विभाग व अन्य एसे जारी आदेश का अक्षरशः पालन करेंगे।यह आदेश एवं व्यवस्था जनपद के संपूर्ण क्षेत्र में 15 अगस्त तक प्रभावी रहेगा।