29 दिन में में ढह गया 264 करोड़ की लागत से बना पुल ,बिहार सरकार की हो रही किरकिरी - तहक़ीकात समाचार

ब्रेकिंग न्यूज़

Post Top Ad

Responsive Ads Here

गुरुवार, 16 जुलाई 2020

29 दिन में में ढह गया 264 करोड़ की लागत से बना पुल ,बिहार सरकार की हो रही किरकिरी

बिहार में आये तेज बारिश और बाढ़ के चलते प्रशासन की नाकामी और भ्रष्टाचार की तस्वीर भी आना शुरू हो गई है।

 सुशासन का दावा करने वाली नीतीश सरकार के दावों की पोल गोपालगंज में पुल का एक हिस्सा ढहने से खुल गई. एक महीने पहले ही सत्तरघाट महासेतु का उद्धाटन हुआ था और 264 करोड़ की लागत पानी में बह गई.


16 जून को सीएम नीतीश कुमार ने पटना से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पुल का उद्घाटन किया था. लोगों का कहना है कि एक माह पूर्व ही इस पुल का उद्घाटन हुआ था. पानी के ज्यादा दबाव के कारण पुल टूट गया है. लोगों के आने-जाने का लिंक समाप्त हो गया है. इधर के लोगों का लालछापर, मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, बेतिया जाने का लिंक बंद हो गया है.

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages