संस्थागत तौर पर झूठ फैला रही बीजेपी, कोविड-19 से हुई मौतों का आंकड़ा बताया गलत- राहुल गांधी
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक बार फिर कोरोना (Coronavirus) और चीन समेत कई मुद्दों को लेकर भाजपा नीत केंद्र की नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार पर हमला बोला है. राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि भाजपा (BJP) झूठ को संस्थागत तौर पर फैला रही है. मोदी सरकार पर हमलावर रहे पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने 3 प्वाइंट में ट्वीट कर 'भाजपा झूठ को संस्थागत तौर पर फैला रही है हेडिंग के साथ लिखा, '1. Covid-19 टेस्ट पर बाधाएं लगाईं और मृतकों की संख्या ग़लत बताई. 2. GDP के लिए एक नई गणना पद्धति लागू की. 3. चीनी आक्रमण पर पर्दा डालने के लिए मीडिया को डराया. ये भ्रम जल्द ही टूट जाएगा और देश को इसकी भारी क़ीमत चुकानी होगी
उन्होंने मोदी सरकार पर सवाल दागते हुए कहा कि भारत की स्थिति में ऐसा क्या है जिसने चीन को आक्रामक होने का मौका दे दिया. इस समय ऐसी क्या स्थिति है कि जिसको देखकर चीन को विश्वास हुआ कि वह भारत के खिलाफ दुस्साहस कर सकता है. बकौल राहुल, इस बात को समझने के लिए आपको कई अलग-अलग पक्षों को समझना होगा.लेबल: देश
<< मुख्यपृष्ठ