उत्तर प्रदेश के कन्नौज में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. कन्नौज के जिला अस्पताल के बाहर रविवार शाम एक दर्दनाक नज़ारा देखने को मिला. यहां एक शख्स के अपने एक साल के बच्चे के शव से लिपटकर अस्पताल में रोने का वीडियो सामने आया है. वीडियो में एक शख्स अपने मृत बच्चे को सीने से चिपकाये फूट-फूटकर रोता हुआ नजर आ रहा है. पास ही बैठी उसकी पत्नी भी बुरी तरह रो रही है. जिसने भी यह नजारा देखा उसकी आंखों में आंसू आ गए.
पीड़ित पिता ने अस्पताल प्रशासन की लापरवाही से बच्चे की मौत होने का आरोप लगाया है. बच्चे के पिता का आरोप है कि अस्पताल ने उसके बच्चे का वक़्त पर इलाज नहीं किया जिससे उसकी मौत हो गई.