गृहमंत्री अमित शाह ने बीते दिनों पश्चिम बंगाल में जनसंवाद नाम से एक वर्चुअल रैली की थी. उनके इस भाषण को प्रसारित करने के लिए प्रदेश भर में हजारों LED स्क्रीन लगाई गई थीं. अब उनकी एक तस्वीर सामने आई है, जिसको लेकर ट्विटर पर चर्चा हो रही है. बंगाल के किसी सुदूर इलाके की इस फोटो में एक LED टीवी बांस के पेड़ों में लटकाई गई दिख रही है, जिसके सामने कुछ बच्चों सहित कुछ लोग भाषण सुनते हुए दिखाई दे रहे हैं. जब पश्चिम बंगाल चक्रवात अम्फन से अभी उबरा भी नहीं है और पूरा देश कोरोनावायरस की जबरदस्त गिरफ्त में है, तब इस फोटो को ट्विटर पर तीखी प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं.
पार्टी सूत्रों से पता चला कि भारतीय जनता पार्टी ने अगले साल पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देदनजर मंगलवार को हुई शाह की इस वर्चुअल रैली के लिए प्रदेश भर में लगभग 70,000 फ्लैट-स्क्रीन टीवी और 15,000 बड़ी LED स्क्रीन्स लगवाई थीं.